धनु राशि के लोगों को आज महत्वपूर्ण मामलों को धैर्य रखकर निपटाना होगा.



आप आज किसी मामले में बहस बाजी ना करें.



स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं आज बढ़ सकती हैं.



आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है.



आज अपने परिजनों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.



आपके परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है.



कार्यक्षेत्र में आपने यदि कामों में ढील दी,



तो आपके काम लटक सकते हैं.



आपको आज किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी.