धनु राशि के लोगों के लिए आज दिन



अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए रहेगा.



आप बिजनेस के साथ-साथ किसी काम की लिए भी सोच विचार कर सकते हैं



जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा



कार्य क्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे



यदि आप अपने सहयोगियों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी



लेकिन आप यदि कहीं घूमने फिरने जाए, तो उसमें अपने माता-पिता से पूछ कर जाएं



नहीं तो उन्हें आपकी यह बात बुरी लग सकती है.



आपको संतान के मन में चल रही कुछ उलझनो को जानने की कोशिश करनी होगी



नहीं तो वह कुछ गलत रहा पर चल सकती है.