मकर राशि के लोगों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा.



आपका कोई मित्र आपके घर पार्टी कर सकता है.



आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं.



प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को किसी डील को बहुत ही



सोच-विचार कर फाइनल करना होगा, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है.



और आप यदि किसी मित्र से कोई वादा करें,



तो बहुत ही सोच-विचार कर करें.



पिता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.



साथ ही पिता जी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.