वृषभ राशि के लोगों को आज आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा.



आप किसी काम में बुद्धि व विवेक से काम लें.



और किसी की सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा ना करें.



आवश्यक कामों में आप पूरी रुची दिखाएंगे.



कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर दबाव अधिक रहेगा.



आपके परिजनों की सलाह आपके खूब काम आएगी.



आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी.



आज आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.



राजनीति में किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा.