वृषभ राशि के लोगों के लिए आज दिन



व्यवसाय की योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा.



आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करेंगे



तो आपके लिए बेहतर रहेगा.



कार्य क्षेत्र में आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है.



साझेदारी में कोई डील यदि आपने फाइनल की तो



उससे आपको नुकसान होने की संभावना है.



आपका किसी नए वाहन को खरीदने का



सपना पूरा होगा



लेकिन आपके कुछ मित्र ही आपके शत्रु बन सकते हैं.