चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से
पैतृक संपत्ति के मामले सुलझेंगे.


खिलाड़ियों का राष्ट्रीय
टीम में चयन हो सकता है.


कार्यस्थल पर अपने काम
पर ध्यान दें और किसी को कम न आंकें.


नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस के
मनमुताबिक काम करने का प्रयास करना चाहिए.


सामाजिक स्तर
पर संबंध बढ़ाने होंगे.


घर में किसी के
स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.


दिन शुभ रहने वाला है और
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिल सकते हैं.


छात्रों की किसी प्रोजेक्ट
को लेकर यात्रा हो सकती है.


व्यवसायी के लिए शुभ संकेत है
और अच्छे ऑफर और सहयोगी जुड़ सकते हैं.