साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा
इस दिन सर्व पितृ अमावस्या है.


ये वलायाकार सूर्य ग्रहण भारत समयानुसार रात 09.12
से मध्यरात्रि 03.17 तक रहेगा. ये भारत में नहीं दिखेगा.


ये सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगेगा.



साल के दूसरे सूर्य ग्रहण से मिथुन, कर्क, वृश्चिक,
और कन्या राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा.


सूर्य ग्रहण से मिथुन राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे.
आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.


साल का दूसरा सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए
शुभ होगा, दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. धन बढ़ेगा.


कर्क राशि वालों को साल के दूसरे सूर्य ग्रहण है तरक्की के
रास्ते खुलेंगे. नौकरी में बदलाव सफलता लाएगा.


कन्या राशि के लोग साल के दूसरे सूर्य ग्रहण से कारोबार में
मुनाफा पाएंगे. परिवार में खुशहाली आएगी.