सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल



यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा



प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के जीवन में कुछ तनाव देखने को मिलेगा



आपके रिश्ते में किसी का जबरदस्त हस्तक्षेप हो सकता है,जो आपको पसंद नहीं आएगा



शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा



आप अपने जीवन को खुलकर जिएंगे और जीवनसाथी के और निकट आएंगे



एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा



पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा



सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी मानसिक चिंताओं से लड़ना होगा



सेहत का इस सप्ताह खास ध्यान रखें,पेट में दर्द या एसिडिटी की शिकायत हो सकती है