महापर्व छठ के पहले दिन शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

कैंसर से जूझ रहीं शारदा सिन्हा ने 5 नवंबर 2024 को अंतिम सांस ली.

छठ पूजा का पर्व शारदा सिन्हा के छठ गीतों के बगैर अधूरा है.

हर साल छठ पर शारदा सिन्हा नए छठ गीत का एलबन रिलीज करती थीं.

छठ गीतों का पर्याय रहीं शारदा सिन्हा का अंतिम एलबम छठ से पहले रिलीज हुआ.

इस एलबम का नाम है दुखवा मिटाईं हो छठी मईया..

पटना के छठ घाट पर शारदा सिन्हा के कई छठ गीत गाएं.

निधन के बाद छठ के समय ही उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा.