न्याय के देवता शनि देव लोगों को उनके कर्म अनुसार फल प्रदान करते हैं.



शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं.



शनि ग्रह इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं.



साल 2024 में शनि का गोचर नहीं है.



शनि का गोचर लगभग हर ढ़ाई साल के बाद होता है.



शनि का कुंभ राशि में जनवरी 2023 में आए थे.



साल 2025 में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.



29 मार्च, 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे.



इस राशि में शनि जून 2027 तक रहेंगे.