शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं,



तो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए



प्रत्येक ग्रह का संबंध किसी न किसी रत्न से माना जाता है.



अगर आप शनि ग्रह को शांत करना चाहते हैं,



तो आप नीलम रत्‍न पहन सकते हैं,



शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं.



इसीलिए मकर राशि और कुंभ राशि के जातकों के लिए नीलम रत्‍न को धारण करना शुभ रहेगा.



नीलम शनि का रत्न है और यह अपना प्रभाव बहुत ही तीव्रता से दिखाता है.



नीलम को ब्लू सेफायर कहते हैं.



नीलम को रोमांस व शानो-शौकत का प्रतीक माना जाता है.



इससे लोभ व घृणा की भावना तो कम होती ही है साथ ही साथ जीवन खुशहाली से भर जाता है.



किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही आप नीलम धारण करें.