वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है.



मान्यताओं के अनुसार शमी का पौधा शिव जी व शनि देव को अति प्रिय है.



ऐसे में शमी के पौधे की पूजा की जाती है जिससे कई लाभ होते हैं.



लेकिन कुछ विशेष दिनों में शमी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए.



आइए जानें कब-कब शमी के पौधे के पत्ते ना तोड़े.



मंगलवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, इस दिन शमी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.



और शनिवार का दिन शनि देव का है, इस दिन भूलकर भी शमी का पत्ता ना तोड़े.



हिंदू पंचांग के अनुसार महीने का पहला पक्ष शुक्ल पक्ष है, इस दिन भी शमी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.



ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय शमी पत्ता ना तोड़े, ऐसा करना अशुभ माना जाता है.