रोज 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है?



श्री हनुमान चालीसा का एक-एक शब्द इतना प्रभावशाली है



कि अगर पूरे मनोयोग से इसे 7 बार 11 बार या फिर 108 बार पढ़ा जाए तो



जीवन की हर बाधा दूर होने लगती है



हर रास्ता सरल और हर काम सफल होने लगता है



ऐसे करे पूजा,हनुमान जी के सामने धुप दीप जलाकर कर आसन पर बैठे



अपने दाहिने हाथ में जल पात्र से जल ले



थोड़े से चावल और फूल लें और अपनी आँखें बंद करके प्रभु का स्मरण करके



मन में संकल्प करे की आप 11 दिन तक हर रोज 7 बार या 11 बार



श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे