राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है.

Published by: एबीपी लाइव

इस ध्वज की सबसे बड़ी खासियत है इसका चिन्ह्-

कोविदार वृक्ष

Published by: एबीपी लाइव

दरअसल कोविदार वृक्ष सूर्य वंश का चिन्ह् है और

श्रीराम भी सूर्यवंशी हैं.

Published by: एबीपी लाइव

त्रेतायुग में ये अयोध्या का राजचिन्ह था.

Published by: एबीपी लाइव

इसे राम राज्य के शौर्य और राजसत्ता का प्रतीक

माना जाता था.

Published by: एबीपी लाइव

पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल एक वृक्ष की वापसी नहीं है.

यह हमारी स्मृति की वापसी है.

Published by: एबीपी लाइव

ध्वज गुजरात में तैयार किया गया है और इसमें विशेष

प्रकार के कपड़े का उपयोग हुआ है.

Published by: एबीपी लाइव

मौसम की जैसी भी स्थिति हो वो सदा सजीव

रहेगा.

Published by: एबीपी लाइव