इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा भी रहेगी, ऐसे में 19 अगस्त को
रक्षाबंधन पर बहनें सुबह से दोपहर तक राखी नहीं बांध पाएंगी.


19 अगस्त 2024 को सूर्योदय से पूर्व ही भद्राकल शुरू हो
रहा है इसकी समाप्ति दोपहर 01.32 पर होगी.


भद्रा को बेहद अशुभ माना गया है, इस दौरान राखी बांधने की
मनाई है. ऐसा करने पर भाई का जीवन संकट में आ सकता है.


लंकापति रावण की बहन ने भद्राकाल में ही उनकी कलाई पर
राखी बांधी थी, फिर एक साल के अंदर उसका अंत हो गया था.


यही वजह है कि भद्राकाल में बहने भाई को राखी बांधने से डरती
हैं, क्योंकि ये भाई के लिए अशुभ है.


भद्रा शनि देव की बहन है, स्वभाव से क्रूर और शुभ कार्यों
में बाधा डालने वाली मानी जाती है.


माना जाता है कि ब्रह्मा जी ने भद्रा को पंचांग में विशेष स्थान प्रदान किया है.



चंद्रमा की राशि से भद्रा का वास तय किया जाता है.