अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं.



मूलांक से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की जानकारी मिलती है.



ऐसे में किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार उसका मूलांक पता चलता है कुल मूलांक 1 से 9 तक के होते हैं.



आइए जानें किस मूलांक के लोग अपना भाग्य स्वयं लिखते हैं.



जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख में होता है, उनका मूलांक 1 है.



मूलांक 1 के लोग दृढ़ निश्चय और अच्छी नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं.



इस मूलांक के लोग स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुंदर व अपने कार्य में तेज होते हैं.



1 मूलांक के लोग स्वभाव से साहसी, निडर व स्वाभिमानी होते हैं.



ये लोग जीवन में आने वाली मुश्किलों का डटकर सामना करते हैं.



साथ ही मूलांक 1 के लोग पढ़ाई में अच्छे होते हैं.



जिससे 1 मूलांक के लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं.