अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं.



किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका मूलांक पता चलता है.



मूलांक के आधार पर किसी भी व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य जान सकते हैं.



ऐसे में आइए जानें किस मूलांक के लोग स्वभाव से चिड़चिड़े होते हैं.



जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख में होता है, उनका मूलांक 7 है.



7 मूलांक के लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं.



मूलांक 7 वाले लोगों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है.



और 7 मूलांक के लोग दान-पुण्य में काफी खर्चा करते हैं.



लेकिन 7 मूलांक के लोग अच्छा स्वभाव होने के बाद भी प्यार और दोस्ती में दोखा खाते हैं.



साथ ही 7 मूलांक के लोग स्वभाव से काफी चिड़चिड़े होते हैं.