अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य जान सकते हैं.



किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका मूलांक पता चलता है.



और अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक है.



ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार आइए जानें किस तारीख में जन्मे लोग साहसी होते हैं.



जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख में हुआ है, उनका मूलांक 9 है.



9 मूलांक के लोग बहुत साहसी होते हैं.



इस मूलांक के लोगों को हंसी और मजाक करना बहुत अच्छा लगता है.



और 9 मूलांक के लोग हमेशा अपने आस-पास के माहौल को खुशनुमा रखने का प्रयास करते हैं.



मूलांक 9 के लोग हमेशा अनुशासन में रहकर अपना कार्य करते हैं.



ये लोग अपने जीवन में हर काम सावधानी से करते हैं व दूसरे लोगों का समर्थन भी करते हैं.



साथ ही मूलांक 9 वाले लोगों को गुस्सा जल्दी आता है, लेकिन वह अपने गुस्से को कंट्रोल करने का प्रयास करते हैं.