अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार लोगों का भविष्य व व्यक्तित्व जान सकते हैं.



1 से 9 तक के मूलांक होते हैं जो किसी भी व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं.



आइए जानें किस मूलांक की लड़कियां शादी करने से बचती हैं.



जिन लोगों का जन्म 1, 16 या 25 तारीख में हुआ है उनका मूलांक 7 है.



अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 वाली लड़कियां भाग्यशाली होती हैं.



मूलांक 7 वाली लड़कियों की समाज में अच्छी प्रतिष्ठा होती है.



और इन लड़कियों का स्वभाव गंभीर होता है, जिससे इनके प्रेम जीवन में बाधाएं आती हैं.



साथ ही इस मूलांक की लड़कियां विवाह करने से दूर भागती हैं.



7 मूलांक की लड़कियां प्रेम करती हैं, लेकिन विवाह से बचना चाहती हैं.



लेकिन शादी के बाद इनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है.