अंक शास्त्र जन्मतिथि के अनुसार व्यक्तित्व और भविष्य बताता है.



किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका मूलांक पता चलता है.



वैसे अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं.



ऐसे में आइए जानें किस मूलांक की लड़कियों की खूबसूरती की चर्चा होती है.



जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख में हुआ है, उनका मूलांक 6 है.



मूलांक 6 की लड़कियां सुख, सुंदरता, विलासिता, कला और प्रेम की कारक मानी जाती हैं.



6 मूलांक की लड़कियां बेहद आकर्षक और खूबसूरत होती हैं.



और मूलांक 6 की लड़कियां आलिशान जीवन जीती हैं, इन्हें दुनिया की हर सुख-सुविधा मिलती है.



इस मूलांक की लड़कियों की दोस्ती काफी गहरी होती है.



साथ ही मूलांक 6 की लड़कियों का गृहस्थ जीवन सुखी रहता है.