पूजा में प्रयोग आने वाले नारियल को बहुत शुभ माना जाता है.



हिंदू धर्म में नारियल को कलश के ऊपर रखते हैं.



जानते हैं नारियल का मुख कैसे पहचानें?



नारियल का मुख उस तरफ होता है



जहाँ से वह पेड़ से जुड़ा होता है



यानी डंठल वाला हिस्सा.



नारियल के ऊपरी हिस्से पर तीन छोटे-छोटे गड्ढे या आँखें होती है



इनमें से एक गड्ढा, जो डंठल की तरफ होता है, नारियल का मुख होता है.



यह वह जगह है जहाँ नारियल को पेड़ से काटा जाता है.



नुकीली तरफ मुख नहीं होता है.