श्रेष्ठ विचार क्या है



विचार मनुष्य का जीवन बदल सकता है



विचार ज्ञान, अनुभव और परिश्रम से आता है



विचारवान व्यक्ति समाज में सम्मान पाता है



श्रेष्ठ विचार समाज को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं



श्रेष्ठ विचार सभी से प्रेम, आदर और सम्मान के लिए प्रेरित करते है



व्यक्ति के पहचान उसके विचारों से की जाती है



शरीर एक समय के बाद साथ छोड़ देता है



लेकिन विचार सदेव अमर रहता है



विचार हमेशा सत्य और सार्थक रहते है