मोक्षदा एकादशी का व्रत मोक्ष प्रदान करने वाला माना
गया है. इससे पितरों का उद्धार होने की मान्यता है.


मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में मनाई
जाती है. इस दिन गीता जयंती भी होती है.


इस साल मोक्षदा एकादशी तिथि 11 दिसंबर को प्रातः 3.42
से शुरू होकर 12 दिसंबर को प्रात: 1.09 पर समाप्त होगी.


पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024
को मनाई जाएगी.


कहते हैं इस दिन जो व्रत कर गीता का पाठ करता है
उसके लिए स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं.


श्रीकृष्ण ने इस दिन अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था,
जिसमें सांसारिक मोह से मुक्ति का रास्ता बताया था.


एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु को पीले रंग के फूल, केला
नारियल, पंचामृत, तुलसी आदि पूजा सामग्री अर्पित करें.


मोक्षदा एकादशी का व्रत पारण 12 दिसंबर 2024 को सुबह
07.5 से सुबह 09.09 के बीच किया जाएगा.