देवरहा बाबा के चमत्कार



देवरहा बाबा एक सिद्ध महापुरुष और संत थे



देवरहा बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचते थे



बाबा सरयू नदी के किनारे बने आश्रम में एक मचान पर बैठे रहते थे



और यहीं वे अपने भक्तों को दर्शन दिया करते थें



सरयू के दियारा क्षेत्र में होने के कारण ही बाबा का नाम देवरहा बाबा था



दुबला-पतला शरीर, लंबी जटाएं, कंधे पर यज्ञोपवीत और कमर में मृग की छाला रहती थी



कहा जाता है कि बाबा जानवरों की भाषा भी समझते थे



इस चमत्कार से वे खतरनाक जंगली जानवरों को पलभर में काबू कर लेते थे



बाबा देवरहा पूरे 30 मिनट तक पानी में बिना सांस लिए भी रह सकते थे