मीन राशि के जातक आज अपने व्यवसाय की योजना में कुछ भी बदलाव ना करें,



नहीं तो उनको इससे कोई नुकसान होने की संभावना है.



आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे.



ऐसे में आज आपको किसी को धन उधार नहीं देना है.



आपकी संतान किसी गलत राह पर चल सकती है,



इसलिए आपको उन पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी.



विरोधियों से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है,



वरना वह आपके बनते कामों में रोडा अटका सकते हैं.



और आज आपको अपने कामों में सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा.