मीन राशि के जातक आज अपने कामों को लेकर उत्साहित रहेंगे और उन्हें पूरा करने की पूरी मेहनत करेंगे.



और आज आप जीवनसाथी की तुलना किसी से ना करें,



नहीं तो इससे समस्या हो सकती है.



आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी.



आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.



साथ ही आज आपको कुछ काम को लेकर तनाव रहेगा,



लेकिन आप उसे माताजी से बातचीत करके दूर कर सकते हैं.



आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे लंबे समय



के बाद मेल-मिलाप करने आ सकता है.