मीन राशि के लोग आज बड़ों की बातों को पूरा महत्व देंगे और विनम्रता बनाए रखेंगे.



परिवार में आप धार्मिक कार्यों का पूरा पालन करेंगे.



निजी मामलों में आज आपको सावधान रहना होगा.



भावनात्मक विषयों को आप धैर्य के साथ निपटाएंगे.



आपके मन में आज सकारात्मकता बनी रहेगी.



रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी.



और आप किसी के कहने में आकर आज कोई निर्णय नहीं लेंगे.



आप किसी भूमि, वाहन आदि की खरीदारी का मन बना सकते है.



मामा पक्ष से आपको आज धन लाभ मिलता दिख रहा है.