मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत तोल-मोलकर बोलने के लिए रहेगा.



कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने से आपके साथी परेशान रहेंगे.



और यदि आपने किसी रियल एस्टेट व शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान बनाया है,



तो उसके लिए आपको अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा.



आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा.



आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोडा अटका सकते हैं,



ऐसे में आज आप अपने विरोधियों से सावधान रहें.



आपको इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपने कामों पर फोकस



करना होगा, तभी आपके काम पूरे होते दिख रहें हैं.