रामजी को साक्षात् श्रहरि का मानव अवतार माना जाता है, जिनका जन्म सतयुग में हुआ.

राम नाम भले ही दो अक्षर का है लेकिन इसकी महिमा और अर्थ अद्भुत है.

हिंदू धर्म में राम केवल एक नाम नहीं बल्कि महामंत्र है.

राम नाम के पीछे गूढ़ रहस्य और अर्थ छिपे हैं. जानते हैं राम नाम का क्या अर्थ है.

राम संस्कृत के रम् और घम से मिलकर बना है. रम् का अर्थ है रमना या समा जाना.

वहीं घम का अर्थ है ब्रह्मांड का खाली स्थान. इस तरह राम का अर्थ है सकल ब्रह्मांड में निहित.

‘रमन्ते योगिन: अस्मिन सा रामं उच्यते’ यानी योगी ध्यान में जिस शून्य में रमते हैं वह राम है.

वहीं विद्वानों द्वारा राम नाम का अर्थ मनोज्ञ माना गया है, जिसका अर्थ है, मन को जानने वाला.