मकर राशि के लोगों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है.



आप परंपरागत कार्य पर पूरा ध्यान देंगे और



सभी के साथ सम्मान बनाए रखेंगे.



वाणी की मधुरता आपके कुछ अन्य मित्र भी बनवा सकती है.



और आपके मेलजोल का दायरा भी बड़ा रहेगा.



आपको पारिवारिक विषयों में किसी बाहरी



व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा.



आज आप आवश्यक मामलों में सहजता दिखाएं.



जीवनसाथी आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं.