मकर राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा.



ऐसे में आज आप के लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा.



और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको



बहुत ही तोल-मोलकर बोलना होगा.



अविवाहित लोगों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.



आपको कार्यक्षेत्र में कामों में मेहनत करने में कोई कसर नहीं



छोड़नी है, तभी आपको उनका फल मिलेगा.



सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को आज



कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.