सिंह राशि के लोगों के लिए आज दिन उत्तम



संपत्ति के संकेत दे रहा है.



आपका किसी नए मकान दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा



लेकिन आपको किसी काम के चलते अक्समात



यात्रा पर जाना पड़ सकता है.



परिवार में किसी परिजन का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.



आपको अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां



मिलाने से बचना होगा.



परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है



जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा.