मां लक्ष्मी जिन लोगों पर मेहरबान होती है उन्हें संकट
में भी कभी धन की समस्या नहीं आती.


वृषभ शुक्र की राशि है, मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और
शुक्र सुख, धन, सौंदर्य के कारक ग्रह हैं.


इस राशि पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.



सिंह भी मां लक्ष्मी की प्रिय राशि है, ये धन के मामले
में बहुत लकी होते हैं.


कर्क चंद्रमा की राशि है, इस राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी
का हाथ रहता है. भाग्य का साथ मिलता है.


तुला राशि के स्वामी भी शुक्र है. इन लोगों को आर्थिक रूप
से परेशान नहीं होना पड़ता.


मां लक्ष्मी का आशीर्वाद वृश्चिक राशि वालों पर सदा बना रहता



आर्थिक रूप से समस्याएं आने के बाद भी, इनके जीवन
में पैसों की व्यवस्था कहीं न कहीं से हो जाती है.