इस साल यानि 2024 में होली 25 मार्च को पड़ रही है.



होली का त्योहार कान्हा की नगरी मथुरा सहित वृंदान में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.



मान्यता के अनुसार कृष्ण जी को होली खेलना अति प्रिय है.



ऐसे में आप घर में लड्डू गोपाल को रंग लगाकर होली मना सकते हैं.



तो आइए जानें होली के दिन लड्डू गोपाल को कौन सा रंग लगा सकते हैं.



पीला रंग लड्डू गोपाल को अति प्रिय है,



ऐसे में होली के दिन लड्डू गोपाल को पीला रंग लगाएं, उनका आशीर्वाद मिलेगा.



इसके अलावा लड्डू गोपाल को लाल, हरा व गुलाबी सुगंधित रंग लगा सकते हैं.



और इन रंगों के लगाने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं, घर में सुख-समृद्धि आती है.



साथ ही होली के दिन इन सभी रंगों को लड्डू गोपाल को अर्पित करने से घर में खुशहाली बनी रहती है.