दिसंबर और जनवरी में भीषण ठंड रहती है, ऐसे में आमजन

की दिनचर्या के अलावा भगवान के भोग भी बदल जाते हैं.

Published by: एबीपी लाइव

ठंड में बाल गोपाल की सेवा करते समय कुछ खास

नियमों का पालन करना चाहिेए.

Published by: एबीपी लाइव

सर्दी के मौसम में कान्हा जी को केसर और हल्दी के दूध,

गोंद के लड्‌डू, तिल का भोग लगाएं.

Published by: एबीपी लाइव

मान्यता है इससे वह बेहद प्रसन्न होते हैं और घर

में सुख समृद्धि बनी रहती है.

Published by: एबीपी लाइव

जिन घरों में लड्‌डू गोपाल की मूर्ति है वह रोज सुबह

उन्हें स्नान कराएं.

Published by: एबीपी लाइव

फिर श्रृंगार करें, फल, फूल चढ़ाएं. कम से कम

तीन बार भोग लगाएं.

Published by: एबीपी लाइव

ठंड में बाल गोपाल को गर्म वस्त्र पहनाएं.

Published by: एबीपी लाइव

भोग का मंत्र - त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।

गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर

Published by: एबीपी लाइव