कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है.



आप आज व्यवसाय में कुछ बदलाव की योजना की प्लानिंग कर सकते हैं,



लेकिन आज आप अपने घर की साफ-सफाई व रंगाई,



पुताई आदि की योजना भी बना सकते हैं.



परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन



होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा.



और यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो



अपने बॉस के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों में



ढील देने से बचें, वरना आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.