कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधान रहने के लिए रहेगा.



यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे,



तो उसमें अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.



परिवार में लोगों को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो



वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.



यदि आपने पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो



उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे.



बिजनेस में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं,



नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है.