कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल



आप थोड़े इमोशनल रहेंगे,जिसकी वजह से सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी



इस समय में कोई बड़ा काम हाथ में ना लें



और कोई बड़ा निर्णय भी ना लें



लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियां बदलेंगी



और आप अच्छी स्थिति में आ जाएंगे



प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ते प्यार से और एक दूसरे के प्रति बढ़ती निकटता से खुश नजर आएंगे



शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे



लेकिन जीवनसाथी उनको किसी बात को लेकर कंप्लेंट कर सकता है



पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी