हिंदू धर्म में कुबेर देव की पूजा करने का बड़ा महत्व है.



धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कुबेर देव की पूजा करना चाहिए.



साथ ही कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्रों का जाप करें.



आइए जानें कुबेर देव के कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए.



आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कुबेर देव के ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥ मंत्र का जाप करें.



सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥ मंत्र का जाप करें.



कुबेर देव के ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥



मंत्र का जाप करने से पैसों की कभी कमी नहीं होती है.