हिंदू धर्म में अधिकतर घरों में श्रीकृष्ण की पूजा
बाल रूप में की जाती है. इन्हें लड्‌डू गोपाल कहते हैं.


लड्‌डू गोपाल की बच्चे की भांति सेवा की जाती है. उनका
भोग, स्नान, शयन की व्यवस्था बच्चों की तरह होती है.


यही वजह है कि घर में लड्‌डू गोपाल रखने वालों को कुछ
नियमों का पालन जरुर करना चाहिए, तभी पूजा का फल मिलता है.


वैसे तो बाल गोपाल की सेवा करने के लिए घर के मंदिर में
एक ही लड्‌डू गोपाल रखना चाहिए, तकी अच्छे से पूजा कर पाएं


लेकिन घर में दो लड्डू गोपाल की मूर्तियां भी रख सकते हैं.
इसको लेकर शास्त्रों में कोई मनाही नहीं है.


दोनों लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराएं और उनके
वस्त्र बदलें. सुबह-शाम भोग लगाएं.


लड्डू गोपाल के लिए एक उचित स्थान या चौकी बनाएं
और उसमें इनकी स्थापना करें.


कहते हैं कि जो लोग बाल गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं
वह घर से बाहर जाने पर उनकी मूर्ति भी साथ ले जाते हैं.