शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचने के लिए
शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं.


लेकिन सबसे ज्यादा कारगर काले घोड़े की नाल के उपाय माने
जाते हैं. इसके प्रभाव से शीघ्र ही शनि दोष का शमन होता है.


व्यापार मंदा चल रहा है तो दुकान के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की
नाल को अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में लटका दें. ये नजर दोष से रक्षा करेगा.


काले घोड़े की नाल को लगाने के लिए शनिवार का दिन
विशेष फलदायी होता है.


शनि जयंती, ग्रहण काल, पुष्य नक्षत्र, होली, दिवाली पर घर या
दुकान में लगी घोड़े की नाल पर सिंदूर चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.


एक नाल का इस्तेमाल एक बार ही करें. किसी स्थान पर उसे लगा
दिया है तो वहां से निकालकर दूसरी जगह न लगाए, असर नहीं होगा.


एक कटोरी में सरसों का तेल, घोड़े की नाल लेकर उसे शमी पेड़
के नीचे गाड़ दें. इससे शनि के दुष्प्रभाव में कमी आती है.


शनि की महादशा चल रही है तो काले घोड़ी की नाल का छल्ला
दाहिने हाथ की उंगली में पहनना चाहिए, लाभ मिलता है.


Thanks for Reading. UP NEXT

17 मई 2024 मेष राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

View next story