अक्सर आपने सड़क पर सिदूर लगा नींबू या कोई अन्य
चीजें देखी होगी.


दरअसल नजर का उतारा कर लोग ये चीजें चौक
चौराहे पर फेंक देते हैं.


ऐसे में अगर आपको भी सड़क पर कोई सिंदूर लगी वस्तु दिखाई
दे तो उसे छूएं नहीं, न ही लांघें.


कहते हैं कि तंत्र कर्म में भी वस्तुओं पर सिंदूर लगाकर
क्रिया की जाती है.


इस तरह की चीजों में नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है. जो लोगों
पर हावी हो सकती है इसलिए इन्हें हाथ-पैर न लगाएं.


काले या लाल कपड़े की पोटली चौराहे या रास्ते में कहीं दिखाई दे
तो उसे भी छूएं नहीं.


सड़क पर पड़ा बालों का गुच्छा भी लांघें नहीं.



मृत पशु भी रास्ते में नजर आए तो उसे लांघे नहीं. इसका
नेगेटिव प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है ऐसी मान्यता है.