फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन होली खेली जाती है.



लेकिन उससे एक दिन पहले होलिका दहन करने का विधान है.



होलिका दहन की आग में कई चीजें डाली जाती हैं जिससे कई अद्भुत लाभ होते हैं.



ऐसे में होलिका दहन की आग में कच्चा सूत चढ़ाया जाता है.



आइए जानें कच्चा सूत होलिका दहन की आग में चढ़ाने का क्या महत्व है.



ज्योतिष शास्त्र में कच्चे सूत को बहुत पवित्र माना गया है,



इसी वजह से धार्मिक अनुष्ठानों में कच्चे सूत का प्रयोग होता है.



प्राचीन काल से होलिका दहन की लकड़ियों और उपलों पर कच्चा सूत लपेटकर पूजा की जाती है.



होलिका दहन से पहले उसकी पूजा और सात बार परिक्रमा करने की परंपरा है.



मान्यता के अनुसार ऐसा करने से रोगों और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है.



और कच्चा सूत होलिका दहन की लकड़ियों और उपलों में लपेटने से सभी परेशानियां दूर होती हैं.