पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है.

होलिका दहन केअलगे दिन होली का पर्व मनाया जाता है.

लेकिन होली की डेट को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है.

कुछ होली की डेट 14 मार्च तो कुछ 15 मार्च 2025 बता रहे.

बता दें कि धुलंडी यानि रंगवाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी.

13 मार्च सुबह 10:35 से 14 मार्च दोपहर 12:23 तक पूर्णिमा रहेगी.

उदयातिथि के अनुसार 13 को होलिका दहन और 14 मार्च को होली होगी.

इस तरह से देशभर में 14 मार्च 2025 को ही होली खेली जाएगी.