हिंदू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.



होली के दिन विशेष रूप से राधा और कृष्ण की पूजा होती है.



मान्यता के अनुसार श्री कृष्ण ने सबसे पहले ग्वालों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत की थी.



ऐसे में आइए जानें 2024 में छोटी और बड़ी होली कब खेली जाएगी.



हिंदू पंचांग के अनुसार 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.



साथ ही 24 मार्च होलिका दहन वाले दिन को छोटी होली माना जाता है.



लेकिन बड़ी होली 24 मार्च के अगले दिन 25 मार्च को मनाई जाएगी.



इस दिन रंगों वाली होली बड़े ही धूम-धाम से खेली जाएगी.



और 25 मार्च के दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलेंगे.