पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है.



इसके अगले ही दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है.



शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा तिथि का दिन मां लक्ष्मी के लिए शुभ माना जाता है.



होलिका दहन की रात को महासिद्धि की रात मानी जाती है.



ऐसे में होली के दिन कुछ उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.



आइए जानें होली के दिन कैसे उपाय करने चाहिए.



जिस स्थान पर होली जलाएंगे वहां एक गड्ढा खोदे उसमें थोड़ा चांदी, पीतल, और लोहा दबा दें,



फिर होलिका जलने के बाद अगले दिन उन धातुओं को



निकालकर एक छल्ला बनवाकर मध्यमा उंगली में पहने,



ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि बढ़ाएंगी.



होलिका दहन के समय 7 पान के पत्ते सातों बार



होलिका की परिक्रमा करते हुए अग्नि को अर्पित करें, मां लक्ष्मी की कृपा होगी.



होलिका दहन के समय एक नारियल अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.