शादी के समय विवाहित महिलाओं की मांग में सिंदूर भरने की रस्म होती है.



इस रस्म के दौरान दुल्हन नाक पर सिंदूर गिर जाता है.



इस संकेत को बहुत शुभ माना जाता है.



नाक पर सिंदूर गिरना इस बात का संकेत देता है



आपको अपने पति से ढेर सारा प्यार मिलने वाला है.



इसी वजह से इस सिंदूर को पोछना नहीं चाहिए.



उस दौरान इस सिंदूर को हाथ या कपड़े से ना पोछे.



इसे पोछना अशुभ माना जाता है.



सिंदूर के नाक में गिरने से माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है.