हनुमान जी के हाथ में उनका प्रिय अस्त्र गदा हमेशा रहती है.



बचपन में जब हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर खाने का प्रयास किया था, तब संसार में अंधकार छा गया था.



उस समय सभी देवता बजरंगबली की शक्ति से अवगत हो चुके थे.



सभी देवी-देवताओं ने बजरंगबली को दिव्य अस्त्र-शस्त्र भेंट किए थे.



कुबेर देवता ने हनुमान जी को गदा भेंट की.



कुंबेर देवता ने हनुमान जी को गदा देते वक्त ये वरदान दिया कि



इस गदा को हाथ में लेकर युद्ध करेंगे तो कभी परास्त नहीं होंगे.



हनुमान जी की गदा सोने से बनी विशाल और बेहद वजनी थी.



बजरगंबली की गदा का नाम था कौमोदकी.



हनुमान जी ने गदा के एक वार से रावण के रथ को तहस-नहस कर दिया था.