गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये घर
के सौभाग्य से जुड़ा है.


शास्त्रों के अनुसार अगर गुरुवार को पोंछा लगाते हैं तो
इससे घर के ईशान कोण कमजोर हो जाता है.


ईशान कोण का कारक ग्रह बृहस्पति है. गुरु ग्रह के
कमजोर होने पर भाग्य का साथ नहीं मिलता.


परिवार के सदस्यों को सफलता और सुख पाने के लिए
लंबा संघर्ष करना पड़ता है. लक्ष्मी जी रूठ जाती है.


मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिले तो जीवन में आर्थिक
तंगी से गुजरना पड़ता है.


गुरुवार को कर्ज का लेन-देन नहीं करना चाहिए, इससे
घर में पैसों की समस्या शुरू होने लग जाती है.


गुरुवार को नाखून, बाल भी न कटवाएं. इससे अशांति
बढ़ती है.


साथ ही इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए, इससे
सौभाग्य पर बुरा असर पड़ता है.