गुप्त नवरात्रि की शुरूआत 30 जनवरी से हो रही है.



7 फरवरी तक गुप्त नवरात्रि चलेंगे.



जिन लोगों को व्यापार में समस्या आ रही है.



वो लोग गुप्त नवरात्रि में श्री सूक्त का पाठ करें.



9 दिन तक श्री सूक्त का पाठ करें,



साथ ही 9 दीपक लगाकर पाठ करें.



साथ ही देवी दुर्गा के गुप्त स्तोत्रों का पाठ किया जाता है.



इस पाठ को गुप्त तरह से करें.



ऐसा करने से आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है.